Glenn McGrath names Pat cummins as the complete bowler in modern era Cricket | वनइंडिया हिंदी

2020-04-17 1,536

In a Q&A with ESPNcricinfo, McGrath was asked to name the outstanding fast bowler in the world and said his compatriot Cummins is currently unsurpassed. ‘Pat Cummins. I like the way he goes about it,’ McGrath said. While Cummins is on course to become one of Australia’s greatest bowlers, he still has a long way to go to reach the heights of McGrath. McGrath took 563 wickets in 124 Tests and sits fifth in the list of all-time record wicket-takers.

ग्लेन मैक्ग्रा, क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक. ग्लेन मैक्ग्रा उन गेंदबाजों में से हैं, जिनके करियर में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिले। निरंतर विकेट चटकाते रहे और अपनी टीम को जीत दिलाते रहे. खासकर, एशियाई धरती पर मैक्ग्रा का प्रदर्शन शानदार रहा. हर जगह इस गेंदबाज ने जाकर विकेट लिए थे. इसलिए, आज भी जब बेस्ट गेंदबाजों का जिक्र होता है. तो मैक्ग्रा का नाम भी उस लिस्ट में शामिल किया जाता है. खैर, मैक्ग्रा ने अब एक दिलचस्प बात का खुलासा किया है. मैक्ग्रा ने बताया है कि अगर उन्हें दुनियाभर की टीमों में से वो तीन खिलाड़ी चुनने होते, जिन्हें आउट कर वो हैट्रिक बनाना पसंद करते, तो ये कौन से खिलाड़ी होते?

#GlennMcGrath #PatCummins #TestCricket